नन्दकिशोर आचार्य को मिलेगा इस वर्ष डी डी हर्ष उच्च प्रज्ञा सम्मान

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। साहित्य एवम चिंतन क्षेत्र का प्रतिष्ठित प्रोफेसर डी.डी. हर्ष स्मृति उच्च प्रज्ञा सम्मान 2023 देश के जाने-माने कवि-चिंतक डॉ. नन्दकिशोर आचार्य को एक समारोह में अर्पित किया जाएगा।

सिटिजन्स सोसाइटी फॉर एज्यूकेशन, जोधपुर के अध्यक्ष किशन गोपाल जोशी ने बताया कि इस वर्ष का उच्च प्रज्ञा सम्मान प्रोफेसर एमेरिटस नन्दकिशोर आचार्य को दिनांक 22 अक्टूबर, 2023 को स्थानीय महाराजा नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम, नागरी भंडार, स्टेशन रोड बीकानेर में आयोजित एक समान समारोह में अर्पित किया जाएगा।

इस आयोजन की अध्यक्षता राजस्थान रत्न, अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शाइर व चिंतक श्री शीन काफ निजाम करेंगे और मुख्य अतिथि श्री अरशद अब्दुल हमीद, से.नि. प्रोफेसर, राजकीय कन्या महाविद्यालय टोंक होंगे।

आयोजन का संयोजन ब्रजरजन जोशी करेंगे। इस आयोजन में राजस्थान के विविध क्षेत्रों के प्रबुद्धजन की सहभागिता रहेगी।