हनुमान प्रसाद शर्मा बने राष्ट्रीय सूचना का अधिकार आजाद मिशन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राष्ट्रीय सूचना का अधिकार आजाद मिशन एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक विपिन कुमार त्यागी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुज कुमार सागर की अनुसंसा पर प्रदेश एवं जिला स्तर पर संगठन को सुदृढ़ बनाने एवं सूचना के अधिकार सम्बन्धी,रीतियों, नीतियों के प्रसार-प्रचार करने एवं देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की मुहिम चलाने हेतु राजस्थान के बीकानेर जिले से एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा निवासी रानी बाजार,बीकानेर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया हैं। अब एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा के अधिभार में एशोसिएशन द्वारा सम्पूर्ण जिले में सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने का अभियान चलेगा एवं जल्द ही जिले की कार्यकारिणी बनाकर सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत शासन-प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिये आम जन को आरटीआई फ़ाइल करने की निःशुल्क जानकारियां देंगे एवं धारा 4 का पालन करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। एडवोकेट शर्मा को एशोसिएशन से जोड़ने का उद्देश्य इन्होंने राजस्थान राज्य स्तर पर एक आरटीआई कार्यकर्ता,सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता के तौर पर जनहित में अनेक सूचनाएं प्राप्त की और प्रथम व द्वितीय अपील करके राज्य सूचना आयोग से परिवादों का निस्तारण करवाया और अनेक प्रशासनिक महकमो की स्थिति मे भी सुधार लाया गया।