विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। बीकानेर फाउण्डेशन और श्याम रुकमणी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से घरों पर इलाज प्राप्त कर रहे कोविड मरीजों को चिकित्सकीय सलाह और प्राथमिकता के आधार पर आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स आॅक्सीमीटर और थर्मामीटर उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को दोनों संस्थाओं के इस सेवा अभियान की शुरूआत की।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर आॅक्सीजन सबसे महत्वपूर्ण घटक है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इसकी उपलब्धता के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। उपलब्ध आॅक्सीजन का न्यायसंगत उपयोग हो, इसके मद्देनजर आॅक्सीजन आपूर्ति पर नियमित नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं भी स्वप्रेरित होकर आगे आई हैं। यह दूसरों के लिए अनुकरणीय है।
बीकानेर फाउण्डेशन के सचिव कमल कल्ला ने बताया कि दोनों संस्थाओं के संयुक्त सौजन्य से प्रारम्भ इस अभियान के तहत घरों पर इलाज पा रहे मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर कंसंट्रेटर निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे, जो कि उपयोग के बाद पुनः संस्था को जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि जरूरमंद मरीज के परिजन मोबाइल नंबर 98292-25676 पर संपर्क कर सकेंगे। संस्थाओं द्वारा दस कांसंट्रेटर के साथ यह सेवा प्रारम्भ की गई है, जिसे आवश्यकता के अनुसार और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पीबीएम अस्पताल पर दवाब कम होगा और कम आॅक्सीजन आवश्यकता वाले मरीजों को आसानी से आॅक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी संस्था द्वारा छह लाख भोजन पैकेट वितरित किए गए। दस हजार श्रमिकों का पलायन रोकने के लिए क्वारेंटीन सेंटर स्थापित किए गए। वहीं सूखे राशन की लगभग 17 हजार किट बांटी गई।
श्याम रुकमणी वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सोनी ने बताया कि संस्था नियमित रूप से सामाजिक सरोकारों के कार्य से जुड़ी है। हाल ही में 250 परिवारों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण संस्था द्वारा करवाया गया है। इस दौरान ट्रस्ट के सचिव संदीप सोनी, बीकानेर फाउण्डेशन के स्वास्थ्य प्रकल्प संयोजक राजेश दुजारी, साजिद सुलेमानी आदि मौजूद रहे।