विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर।भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के नवगठित प्रबंध मंडल में अध्यक्ष के रूप में एडवोकेट गिरिराज मोहता को मनोनित किया गया है। उल्लेखनीय है कि जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य से बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति द्वारा 2001 से संचालित किया जा रहा है। संस्थान द्वारा बीकानेर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद वर्ग के लिए कौशल विकास एवं सामाजिक उन्नयन से संबंधित कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है।
संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश सुथार बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संस्थान के नवगठित प्रबंध मंडल का आगामी तीन वर्षों के लिए अनुमोदन किया गया है। संस्थान केे नवगठित प्रबंध मंडल में गैर-कार्यालयी सदस्यों में कौशल विकास के क्षेत्र से दो सदस्यों के रूप में डॉ. ब्रजरतन जोशी एवं डॉ. दीपाली धवन का, सामाजिक विकास के क्षेत्र से श्रीमती महिमा सांखला का, स्थानीय नियोक्ता एवं उद्यम के क्षेत्र से दो सदस्यों के रूप में श्री कमल कल्ला एवं श्रीमती मोहिनी देवाणी का, अनुसुचितजाति एवं जनजाति वर्ग प्रतिनिधि सदस्य के रूप में एडवोकेट भागीरथ राम कालवा का मनोनयन हुआ है। इसी क्रम में कार्यालयी सदस्यों में राज्य कौशल विकास अभिकरण के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में राजकीय आईटीआई प्राचार्य श्री हुकुमसिंह राठौड़ का, जिला कलक्टर द्वारा मनोनित सदस्य के रूप में जिला परिषद के वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रवण कुमार छींपा का, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से ए.डी.ओ. श्री सुनील कुमार बोड़ा का, राजकीय पोलीटेक्निक कॉलेज से वरिष्ठ प्रवक्ता भवानी प्रकाश का, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र से सहायक निदेशक अतुल कुमार शर्मा का, राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल से व्याख्याता श्रीमती सपना गुर्जर का और लीडबैंक अधिकारी के रूप में श्री एम.एम.एल. पुरोहित का अनुमोदन गया है।