राष्ट्रीय वुशू चंबल टाइटल कप 3 नवंबर से कोटा में, बीकानेर टीम का चयन 1 नवम्बर को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान वु़शू एसोसिएशन व कोटा वुशू एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में नगर निगम कोटा द्वारा हर साल की भांति इस साल भी पांचवी वुशू चंबल टाइटल कप राष्ट्रीय प्रतियोगिता 3 से 5 नवंबर 2023 को श्री राम रंगमंच कोटा में कोटा दशहरा मेला समिति द्वारा आयोजित की जा रही है बीकानेर वूशु एसोसिएशन के सचिव गणेश कुमार हर्ष ने बताया की इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 500 से भी ज्यादा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय,अर्जुन अवार्डी और वर्ल्ड मेडलिस्ट वु़शू खिलाड़ी हिस्सा लेंगे इसमें हर भाग वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 51000 दूसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को ₹21000 वह तृतीय स्थान पर रहने वाले दोनों ब्रोंज मेडलिस्ट खिलाड़ी को 11000 + 11000 रुपए दिए जाएंगे कुल 9,74,000 की पुरस्कार राशि खिलाड़ियों को पदक जीतने नगर निगम कोटा द्वारा दी जाएगी.

हर्ष ने बताया की इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 52 किलो 60 किलो 70 किलो 90 किलो से ऊपर भार वर्ग के खिलाड़ी वह महिला खिलाड़ियों में 52 किलो 60 किलो वह 65 किलो की भार वर्ग की महिला प्रतिभागी भाग ले सकती है जिसके लिए बीकानेर जिले की टीम का चयन 1 नवंबर को पुष्करणा स्टेडियम में सुबह 8 से 10 बजे तक रखा गया है इसमें केवल वही प्रतिभागी प्रतिभागीता कर पाएंगे जिन्होंने 2022-23 एवं 2023-24 की राजस्थान राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो.

खिलाड़ियों को चयन में आने से पूर्व अपना आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र साथ में लाना होगा.