विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निजी तथा रोडवेज बसों के ठहराव के लिए दीनदयाल सर्किल, सादुल सिंह सर्किल तथा सांगलपुरा में बसों के ठहराव के आदेश किये हुए है लेकिन निजी तथा रोडवेज बस ऑपरेटर्स द्वारा प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करते हुए म्युजियम सर्किल, 16 नम्बर कोठी, बापु कॉलोनी मोड़ पर बसों को रोका जा रहा है परिणाम स्वरूप दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती जा रही है। इस समस्या को देखते हुए स्थानीय क्षेत्रवासियों ने विनय एक्सप्रेस कार्यालय में संपर्क कर जन समस्या से अवगत करवाया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिला प्रशासन यदि अपने आदेशों की मॉनिटरिंग लगातार करें तो अवैध स्टॉपेज पर रोक लगाई जा सकती है।