कृषि अनाज मंडी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

कृषि आदान विक्रेताओं ने की शत-प्रतिशत मतदान की अपील

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को सघन मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित हुआ।
कृषि विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि जिले में स्थापित कृषि आदान के 522 विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर मतदान दिवस 25 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। कृषि आदान विक्रेता संघ द्वारा फ्लेक्स व स्टीकर्स के माध्यम से जागरूक किया गया। मंडी में आ रहे किसानों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की। आदान व्रिकेताओं व किसानों को वोटर हेल्पलाइन ऐप व सी-वीजिल ऐप के बारे में जानकारी दी तथा मतदान की शपथ दिलवाई। इस दौरान सहायक निदेशक भैराराम गोदारा, लाइसेंस प्रभारी धन्नाराम बेरड़, कृषि आदान विक्रेता सांवतराम सियाग, भंवराराम कुकणा, मनोज रिंटोड, निर्मल राखेचा, महेन्द्र दुसाद, हनुमान शर्मा, श्रीकिशन गोदारा, श्रीकिशन कूकणा, लालचंद शर्मा व बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।