राष्ट्रीय एकता दिवस पर मेडिकल कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि, निबंध प्रतियोगिता आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर उपस्थित सभी द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई तथा मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने बताया की सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और राजनीतिक एकीकरण में अहम भूमिका निभाई थी.

इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी , अतिरिक्त प्राचार्य अनीता पारीक, डॉ रेखा आचार्य, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा, डॉक्टर पारुल प्रकाश, डॉ बी के गुप्ता, पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर पी के सैनी, डॉक्टर सुमन बुडानिया, डॉक्टर सुनील बुडानिया, डॉक्टर गौरव शर्मा, डॉ संदीप गुप्ता, डॉक्टर गौतम लूनिया, डॉक्टर संजीव बुरी

डॉक्टर प्रमोद ठकराल, डॉ अजय श्रीवास्तव, डॉ रंजन माथुर, डॉ अशोक लुनिया, डॉक्टर अनीता वर्मा, डॉक्टर संगीता शेखावत, डॉक्टर सुभाष गौतम, डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा, डॉक्टर गिरीश प्रभाकर, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह, डॉक्टर श्री गोपाल गोयल, डॉ विनोद छींपा, डॉक्टर परमेंद्र सिरोही, डॉ. जितेंद्र आचार्य, डॉ रवि चांडक डॉ. संदीप खड्ढा, डॉ बीके बीनावरा डॉक्टर रेनू सेठिया डॉ महेंद्र जलथानिया, निजी सचिव विनय गोस्वामी अनु छाबड़ा तथा जितेंद्र ओझा, रवि बजाज सहित कॉलेज के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।