बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन ने ग्रामीणों को भी टीकाकरण में समान अवसर देने की मांग की

Covid Vaccine

कोविड वैक्सीनेशन सेशन वार्डवार हो

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर।  कोरोना वायरस टीकाकरण के सेशन वार्डवार बनाने के लिए आज बीकानेर सिटीजन एशोसिएशन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,चिकित्सा मंन्त्री एवं मुख्य चिकित्सा सचिव को पत्र लिखा।जिसमें एसोसिएशन के सचिव,एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सामान रूप से फैल रहा हैं सरकार द्वारा निशुल्क टीकाकरण करवाया जाना सराहनीय हैं लेकिन टीकाकरण का आयोजन और केंद्र आवंटन असमान हैं जो चिंता का विषय हैं I Cowin और आरोग्य सेतु द्वारा आमजन को ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्र में यह समस्या और भी अधिक हैं जहाँ काफी लोग तकनीक के साथ सहज भी नहीं है साथ ही नेटवर्क की भी समस्या रहती है।
इसके लिए बीकानेर सिटीजन एशोसिएशन यह मांग करती हैं कि जिस तरह वार्डवार मतदान हेतु बूथ बनाया जाता है उसी प्रकार टीकाकरण सेशन प्लान किया जाए। लोग स्वयं अथवा ईमित्र के माध्यम से पंजीयन करावे। पंजीकृत लोगों की वार्डवार सूची संबंधित BLO व स्वास्थ्य के विभाग कार्मिकों को दी जाये। जिससे वार्ड वासी ऑनलाइन अथवा BLO से अपने टीकाकरण की स्थिति पता कर सके I इससे लोगों को घर के नजदीक ही वैक्सीन लगवाने की सुविधा भी मिल जायेगी।