विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान वु़शू एसोसिएशन व नगर निगम कोटा द्वारा हर साल की भांति इस साल भी पांचवी वुशू चंबल टाइटल कप राष्ट्रीय प्रतियोगिता 3 से 5 नवंबर 2023 को श्री राम रंगमंच कोटा में कोटा दशहरा मेला समिति द्वारा आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए बीकानेर के पिछले दो सालों के वुशू राज्य पदक विजेताओं के बीच में आज पुष्करणा स्टेडियम में ट्रायल करवाया गया था जिसमें बीकानेर के रिषभ जोशी 60 kg में देवकिशन जालप 70 kg में और सुनील सियाग का 80 kg में चयन किया गया.
इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के लिए राष्ट्रीय जज गणेश कुमार हर्ष और प्लेटफॉर्म जज की भूमिका में बीकानेर से अजय सिंह गहलोत का चयन हुआ है.
बीकानेर वूशु एसोसिएशन की तरफ से टीम मेनेजर सौरभ आचार्य व कोच शरद जोशी रहेगे
टीम मेनेजर सौऱभ आचार्य ने बताया की इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 500 से भी ज्यादा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय,अर्जुन अवार्डी और वर्ल्ड मेडलिस्ट वु़शू खिलाड़ी हिस्सा लेंगे इसमें हर भाग वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 51000 दूसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को ₹21000 वह तृतीय स्थान पर रहने वाले दोनों ब्रोंज मेडलिस्ट खिलाड़ी को 11000 + 11000 रुपए दिए जाएंगे कुल 9,74,000 की पुरस्कार राशि खिलाड़ियों को पदक जीतने नगर निगम कोटा द्वारा दी जाएगी.