आवश्यक इंतजाम समय पर पूरे करने के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने रविवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बनाए मतदान दल रवानगी स्थल और मतगणना स्थल का मौका मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि दोनों स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे , आवश्यकता के अनुसार पुलिस का जाब्ता तैनात किया जाए।
लेआउट बनाकर व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देश
पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल के अवलोकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष रूप से बैरिकेडिंग करवाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि संपूर्ण व्यवस्था चौक चौबंद रखने के लिए एक ले-आउट चार्ट तैयार करें उसी के अनुरूप व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखी जाएं। मतदान दल रवानगी स्थल , पर मतदान कार्मिकों के बैठने ,पेयजल सहित समस्त व्यवस्थाएं सुचारू की जाए । जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों स्थलों की साफ सफाई के संबंध में भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
भगवती प्रसाद कलाल ने मतगणना स्थल पर विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम, डाक मतपत्र संग्रहण केंद्र, विधानसभा वार मतगणना कक्ष मीडिया केंद्र , पर्यवेक्षक कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाएं देखीं और इन कक्षों के बाहर स्पष्ट रूप से नाम अंकित करवाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल रवानगी के समय पार्किंग व्यवस्था इत्यादि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सभी मतगणना के कक्षों में सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से कार्यरत रहे यह भी सुनिश्चित हों। विधानसभा वार मतगणना कक्ष तक पहुंचने के लिए अलग-अलग रास्ते हो, इसके लिए रूट चार्ट बनाएं और बैरिकेडिंग कर उसी अनुसार एंट्री भी सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर जगदीश प्रसाद गौड़, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ, कोषाधिकारी धीरज जोशी, सांख्यिकी अधिकारी सुशील कुमार शर्मा, सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजकीय डूंगर महाविद्यालय से श्री डूंगरगढ़, बीकानेर पूर्व तथा पश्चिम बीकानेर पश्चिम विधानसभा के लिए मतदान दलों की रवानगी की जाएगी। जबकि पॉलिटेक्निक कॉलेज से खाजूवाला, लूणकरणसर, नोखा और कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल रवाना होंगे। मतगणना स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया गया है।