बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान केंद्रों के भवन परिवर्तित

भगवती प्रसाद कलाल : जिला कलक्टर, बीकानेर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा बीकानेर पश्चिम में दो मतदान केंद्रों के भवन परिवर्तित किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जेठानंद व्यास को प्रत्याशी बनाए जाने के कारण मतदान केंद्रों का भवन परिवर्तन के प्रस्ताव का अनुमोदन निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि श्री गणेश बाल निकेतन (कमरा नंबर 2 )में स्थापित मतदान केंद्र भाग संख्या 162- छोटा राणीसर बास का मतदान भवन परिवर्तन कर भाग संख्या 162- रबर फैक्ट्री (मोहता भवन) जनता प्याऊ के पास, श्री रामसर रोड़ को नया मतदान भवन बनाया गया है।
इसी प्रकार मतदान केंद्र भाग संख्या-163 श्री गणेश बाल निकेतन (कमरा नंबर 3) छोटा राणीसर बास का मतदान भवन परिवर्तन कर 163 सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 18 व्यासों की तलाई, उस्ता बारी के बाहर, छोटा राणीसर बास बीकानेर को नया मतदान भवन बनाया गया है।