गत चुनाव में न्यून मतदान वाले क्षेत्रों में निकाली मतदाता जागरूकता बाइक रैलियां

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले भर में हुए आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गत विधानसभा चुनाव में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में न्यून मतदान वाले मतदान केंद्र क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता मोटरसाइकिल रैलियां निकाली गई।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विभिन्न कारणों से गत विधानसभा चुनाव में न्यूने मतदान वाले क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करना है। जिससे इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। इसे ध्यान रखते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में यह रैलियां निकाली गई। बीकानेर पूर्व की रैली डॉ. करणीसिंह स्टेडियम से शुरू हुई। इसमें बूथ लेवल अधिकारियों, खिलाड़ियों और कार्मिकों ने हिस्सा लिया। आम मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। बीकानेर पूर्व के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी पवन कुमार तथा सहायक पंजीयन अधिकारी रवि कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। बाइक रैली हनुमान हत्था, म्यूजियम सर्किल, सोफिया स्कूल, केके कॉलोनी, जय नारायण व्यास कॉलोनी, पटेल नगर होते हुए पवनपुरी
घड़सीसर, बाफना स्कूल ,जैन स्कूल, गोगा गेट, रेलवे स्टेशन, रानी बाजार, अंबेडकर सर्किल कलेक्टर कार्यालय, कीर्ति स्तंभ होते हुए स्टेडियम पहुंची। रैली के दौरान कम मतदान वाले बूथों पर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर खेल अधिकारी श्रवण भाभू, उच्च शिक्षा विभाग के मैना निर्वाण, स्कूल शिक्षा के सुनील बोरा तथा स्वीप के श्री गोपाल बोड़ा ,सुधीर कुमार मिश्रा और सुनील जोशी उपस्थित थे। गोपाल जोशी ने मतदान से जुड़ी जानकारी सांझा की।