सामान्य पर्यवेक्षकों ने किया एकीकृत कंट्रोल रूम का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ एन प्रभाकर रेड्डी, अनंत तायल और भूपेश चौधरी ने बुधवार को नगर विकास न्यास में बनाए गए एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां से निगरानी की जा रही विभिन्न चुनाव गतिविधियों की जानकारी ली।
मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के इस केंद्र से इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों, सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आदर्श आचार संहिता अनुपालना सहित अन्य नामर्स सुनिश्चित करवाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसकी सूचना प्रतिदिन प्रतिदिन ईईएम तथा एमसीएमसी समिति को भिजवाई जा रही है।एकीकृत नियंत्रण कक्ष प्रभारी यक्ष चौधरी ने सी विजिल एप, टोल फ्री नंबर 1950 सहित एकीकृत नियंत्रण कक्ष की अन्य गतिविधियों के संबंध में विस्तार से बताया।
पर्यवेक्षकों ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए गठित सी विजिल एप आदि की जानकारी ली। नियंत्रण कक्ष की निगरानी व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए डॉ एन प्रभाकर रेड्डी ने कहा कि नियंत्रण कक्ष में शिकायत निस्तारण के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो। उन्होंने अब तक आई शिकायतों के निस्तारण की समय अवधि पर भी संतोष प्रकट किया।
विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक अनंत तायल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया पर प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए एकीकृत नियंत्रण केंद्र बेहतर काम कर रहा है। सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग बढ़ाएं.