विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर बुधवार को जिले में पांच सौ से अधिक स्थानों पर चुनावी पाठशालाएं आयोजित हुई। वहीं आंगनबाड़ी केद्रों पर आने वाली महिलाओं को भी चुनाव से जुड़ी जानकारी देने के साथ मतदान की शपथ दिलाई गई। दोनों कार्यकमों में लगभग 19 हजार महिलाओं ने भागीदारी निभाई। इस दौरान मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली गई और संवाद कार्यक्रम आयोजित हुए।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि जिले में पांच सौ से ज्यादा स्थानों पर चुनाव पाठशालाएं हुई। इनमें करीब छह हजार गर्भवती व धात्री महिलाओं ने भाग लिया। इन्हें शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया गया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित 1 हजार 473 आंगनबाड़ी केंन्द्रों पर 12 हजार 977 महिलाओं ने मतदाता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी निभाई। चुनावी पाठशालाओं में महिलाओं को वोटर हेल्पलाइन, सी-विजिल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बारे में बताया गया। इस दौरान गर्भवती व धात्री महिलाओं को मतदान की शपथ और दूसरों को जागरूक करने का संकल्प दिलाया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आदर्श आचार संहिता व मतदान से जुड़ी जानकारी साझा की गई। इन सभी स्थानों पर महिलाओं को मतदान दिवस पर सुबह 7 से सांय 6 बजे तक सर्वोच्च प्राथमिकता से मतदान करने का आह्वान किया गया।मतदाता परिचय पत्र के अभाव में अन्य 12 वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्रों के बारे में जानकारी दी।