विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय तथा बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल प्रभारी सुनील बोडा ने संस्थान के पदाधिकारियों एवं कार्मिकों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान करना देश के प्रत्येक मतदाता का संवैधानिक अधिकार है। मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है।
इस अवसर पर बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष अविनाश भार्गव, जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट गिरिराज मोहता , प्रबंधन से जुड़ी दीपाली धवन, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश सुथार ,महेश उपाध्याय, उमाशंकर आचार्य, बृजरतन जोशी आदि मौजूद रहें।