विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ महात्मा गांधी मार्ग पर कोटगेट तक पैदल मार्च कर दीपावली त्योंहार के मध्य नजर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्योंहार के मध्य नजर सभी सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद बंद रहे इसके लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाए।
उन्होंने दिवाली बाजार के दौरान लगने वाली अस्थाई दुकानों के संबंध में भी समुचित व्यवस्थाएं करने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए। भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि खरीददारी के लिए पहुंचने वाले आमजन के सुगम आवागमन हेतु रास्ते खुले हों। निर्धारित सीमा तक ही दुकान में लगाई जाए यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना भी सुनिश्चित करवाई जाए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा इंतजाम देखे और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसरी लाल मीणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।