श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से श्रम विभाग द्वारा गुरुवार को मतदान से जुड़ी जरूरी जानकारी के साथ आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया गया। बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में श्रम विभाग के निरीक्षक नेहा बिश्नोई एवं पवन योगी ने श्रमिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और 25 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षकों ने वोटर हेल्पलाइन एप , सी-विजिल , टोल फ्री नंबर आदि के बारे में भी जानकारी दी । इस अवसर पर श्रमिकों को मतदान दिवस पर मतदाता पहचान पत्र के अभाव में उपयोग किए जा सकने वाले वैकल्पिक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताया गया