जानिए सोमवार के दिन क्या कहते है आपके सितारे, दैनिक राशिफल के लिए पढ़ें यह खबर

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य डॉक्टर आलोक व्यास के अनुसार पढ़िए वैदिक ज्योतिष के तहत मेष से मीन राशि तक का राशिफल, और हिंदू तिथि नक्षत्र आदि की जानकारी के बारे में।

ज्योतिष आचार्य: डॉक्टर आलोक व्यास

दिनांक 13 नवंबर 2023

दिन– सोमवार

तिथि– अमावस्या दोपहर 2:56 में तत्पश्चात प्रतिपदा

माह: कार्तिक कृष्णपक्ष विक्रम संवत 2080

नक्षत्र– विशाखा

चंद्र राशि : तुला रात्रि 9:18 तक तत्पश्चात धनु

सूर्य राशि: तुला

राहुकाल: सुबह 8:17 से 9:38 तक।

दैनिक राशिफल

मेष : मन में भय अथवा आशंका, भूमिगत वस्तुओ से लाभ, तंत्र मंत्र में रुचि, आय में वृद्धि हेतु प्रयास, साझेदारी की और झुकाव।

वृषभ: रोग, ऋण अथवा शत्रु बाधा, दैनिक किर्याकलाप से असंतोष, जीवनसाथी या मित्रो का सहयोग, व्यय की अधिकता।

मिथुन: प्रेम प्रसंग के अवसर, रचनात्मक कार्य में झुकाव, सन्तान संबधी पीड़ा, सट्टेबाजी की मनोवृत्ति, संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी।

कर्क: गृहस्थान पर नवाचार, भूमि, मकान या वाहन क्रय की इच्छा, रोजगार अथवा पदोन्नति हेतु प्रयास, भय अथवा आशंका।

सिंह: गुरुजनों का आशीर्वाद, धार्मिक क्रियाकलाप, उच्च अध्ययन के अवसर, कार्य हेतु यात्रा, संप्रेषण से लाभ, मित्रों का सहयोग।

कन्या: नकारात्मक मानसिकता, मन में भय अथवा आशंका, तंत्र-मंत्र की और रुचि, पारिवारिक जिम्मेदारी, वाणी अथवा नेत्र दोष।

तुला: मानसिक पीड़ा, आत्मछवि से असंतोष, रचनात्मक कार्य में रुझान, कार्य क्षेत्र में अनुकूलता, आय की अपेक्षा व्यय की अधिकता।

वृश्चिक: निकट संबंधों में तनाव, अनावश्यक तर्क वितर्क, स्वास्थ्य संबंधित परेशानी, आय की अपेक्षा व्यय की अधिकता, कार्य क्षेत्र में अनुकूलता।

धनु: बड़े भाई बहनों का सहयोग, संपर्क क्षेत्र में बढ़ोतरी, आय में वृद्धि हेतु प्रयास, रचनात्मक कार्यों में रुझान, संतान संबंधी चिंता।

मकर: सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर असंतोष, कार्यक्षेत्र में प्रतिकूलता, गृहस्थान पर नवाचार, गुरुजनों का आशीर्वाद धार्मिक क्रियाकलाप।

कुंभ: उच्च अध्ययन के अवसर, नव संस्कृति से संपर्क, संप्रेषण कला से लाभ, कार्य हेतु यात्रा, अधीनस्थ का सहयोग, आर्थिक अनुकूलता।

मीन: कार्य क्षेत्र में अनुकूलता, साझेदारी की ओर झुकाव, ससुराल से असंतोष, तंत्र मंत्र या गुप्त विद्या की ओर रुझान, नकारात्मक मानसिकता।