विधानसभा चुनाव 2023 : अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ई.वी.एम. का बूथवार आवंटन ईवीएम का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  विधानसभा चुनाव 2023 के तहत जिले की सातों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपयोग में ली जाने वाली इलेक्ट्रिानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का द्वितीय रेंडमाइजेशन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल, विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व तथा बीकानेर पश्चिम पर्यवेक्षक राहुल जैन और श्रीडूंगरगढ़ व लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक डॉ एन प्रभाकर रेड्डी तथा विभिन्न अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह रेंडमाइजेशन कर मशीनें बूथवार आवंटित की गई। अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों के आग्रह पर कई चरणों में रेंडमाइजेशन करवा मतदान केंद्रवार मशीनें आवंटित की गई। अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों द्वारा प्रकिया पर संतोष व्यक्त किया। पूरी प्रकिया की वीडियोग्राफी करवाई भी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन में ईवीएम बूथ वार आवंटित कर दी गई हैं।इसके बाद मशीनें तैयार करने की प्रकिया प्रारम्भ कर दी जाएगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

देखिए विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज बीकानेर के अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा का विनय एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल पर मुख्य संपादक विनय थानवी के साथ साक्षात्कार