श्रीमाली समाज महिला मण्डल ने की मजबूत लोकतंत्र हेतु शत प्रतिशत मतदान करने की अपील

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रीमाली समाज महिला मण्डल द्वारा आज सामूहिक रूप से शत-प्रतिशत मतदान हेतु सभी महिलाओं ने शपथ ली। इस अवसर पर महिला मण्डल की अध्यक्ष्या इन्द्रा दवे ने कहा कि मतदान करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है जिसे हमें पहल लेकर निभाना चाहिए। महिलाओं का कर्तव्य है कि जैसे वह घर के सभी कार्यों को बखूबी करती है वैसे ही मतदान हेतू वह घर के सदस्यों को वोट डालने हेतु प्रेरित करें। इसी अवसर पर उपाध्यक्ष्या शशिकला श्रीमाली ने कहा कि मतदान का दिन एक उत्सव का दिन है। इस दिन हमारी लोकतंत्र में पूर्ण भागीदारी होती है जिसे हमें उत्सव के रूप में मनाना चाहिए।


प्रवक्ता डिम्पल श्रीमाली ने बताया कि श्रीमाली समाज की महिलाओं द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम के तहत सभी महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान हेतु अपील करके लोकतंत्र को सुदृढ एवं योग्य सरकार चुनने की भागीदरी निभाने हेतु आहवान किया गया।
इस अवसर पर निर्मला दवे, वर्षा श्रीमाली, चित्रबाला, सन्तोष दवे, रेखा श्रीमाली, गायत्री व्यास, ऊषा श्रीमाली, मंजू श्रीमाली, मीनू श्रीमाली, ज्योति श्रीमाली, संजु श्रीमाली, मीतु श्रीमाली, कामिनी श्रीमाली, आशा श्रीमाली आदि अन्य महिला मण्डल की सदस्या उपस्थित रही।