विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने, भय मुक्त वातावरण के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ निरंतर समन्वय एवं निर्वाचन संबंधी आवश्यक कार्यवाही संपादित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने आदेश जारी कर एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। इन एरिया मजिस्ट्रेट का मंगलवार को प्रातः 11 बजे राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पश्चिम के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा (मो.नं. -9414000317) तथा नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश बिश्नोई (मो. नं.-9828533551) को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सदर थाना क्षेत्र में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा (मो.नं. -9461631218) को एवं कोटगेट थाना क्षेत्र में एचसीएम रीपा के अतिरिक्त निदेशक श्री हेमंत स्वरूप माथुर (मो.नं. -9799340000) को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला के खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में छतरगढ़ तहसीलदार सुश्री दीप्ति (मो.नं. -7891369029) को, छतरगढ़ थाना क्षेत्र में उपखंड अधिकारी छतरगढ़ राजेंद्र कुमार(मो.नं. -9549777454) को, पूगल थाना क्षेत्र में उपखंड अधिकारी पूगल मनोज खेमड़ा(मो.नं. 9783144708) को तथा बीछवाल थाना क्षेत्र में पूगल तहसीलदार श्रीमती अदित्या (मो.नं. 9887339937) को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कोलायत विधानसभा क्षेत्र के गजनेर थाना क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक अशोक कुमार असीजा(मो.नं. 9413381666) को, कोलायत थाना क्षेत्र में हदां तहसीलदार सुभाष मीणा(मो.नं. 9460672638) को, बज्जू थाना क्षेत्र में उपखंड अधिकारी बज्जू रणजीत कुमार बिजराणिया(मो.नं. 8239974619) को तथा रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में बज्जू तहसीलदार रामधन खान(मो.नं. 9410115462) को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र लूणकरणसर के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक अवी गर्ग(मो.नं. 9414506790, 9511511908) को, महाजन थाना क्षेत्र में उद्यानिकी विभाग के उपनिदेशक हरलाल बिजराणिया(मो.नं. 9413867604) को, नापासर थाना क्षेत्र में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़(मो.नं. 7976500756) को तथा कालू थाना क्षेत्र के जिला परिषद के अधीक्षण अभियंता भुपसिंह(मो.नं. 9413361021) को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में नगर निगम के उपायुक्त श्री रोहित चौहान(मो.नं. 9414988118) को, मोमासर चौकी थाना क्षेत्र में पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार (मो.नं. 7014557132) को, सेरूणा थाना क्षेत्र में खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता भीम सिंह(मो.नं. 9413112244) को तथा सूडसर चौकी थाना क्षेत्र में बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोम सिंह(मो.नं. 9410944104) को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र नोखा के नोखा थाना क्षेत्र में राजस्व अधिकारी वीरेंद्र सिंह(मो.नं. 9402009393) को, पांचू थाना क्षेत्र में कोलायत पंचायत समिति के विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला(मो.नं. 9928278693) को, भामटसर गांव थाना क्षेत्र में श्रम विभाग के संयुक्त श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार(मो.नं. 7357817635) को तथा जसरासर थाना क्षेत्र में नोखा पंचायत समिति के विकास अधिकारी मेजर अली(मो.नं. 9414402426) को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। प्रतिनियुक्त सभी एरिया मजिस्ट्रेट 22 नवंबर से अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे तथा समस्त कार्यवाही करते हुए तैयारियों, व्यवस्थाओं व कमियों का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेषित करेंगे। एरिया मजिस्ट्रेट को 24 नवंबर से मतदान समाप्ति तक रिटर्निंग अधिकारी एवं संबंधित मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण करने तथा भ्रमण रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। सभी एरिया मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल की अनुमति के बिना मुख्यालय पर अनुपस्थित नहीं रहेंगे तथा मोबाइल नंबर हमेशा चालू रखेंगे।