हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम : दिव्यांग मतदाताओं को किया गया सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  खाजूवाला में रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह के चतुर्थ दिन ‘हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम, सभी दिव्यांग शत प्रतिशत मतदान करेंगे’ मुहिम के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम समाज कल्याण छात्रावास में आयोजित किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के 4 हजार 230 दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया गया।


सतरंगी सप्ताह के चतुर्थ दिन दिव्यांगों द्वारा रंगोली सजाई गई तथा ट्राई साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी संत कुमार मीणा ने बताया कि दिव्यांग मतदाता शत प्रतिशत मतदान करें, इसके लिए मतदान केंद्र पर ट्राई साइकिल तथा घर से मतदान केंद्र तक आने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। मतदान करने के लिए बूथ पर ट्राई साइकिल के साथ मतदान सहायक की व्यवस्था की गई है। अधिशासी अधिकारी सपना सोनी ने दिव्यांगों को सक्षम अप के बारे में जानकारी देते हुए सभी के मोबाइल में सक्षम ऐप डाउनलोड करवाया।
तहसीलदार हरदीप सिंह ने बताया कि 25 नवम्बर को अधिक से अधिक मतदान के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।