विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गोपाष्टमी के दिव्य अवसर पर गोमाता को श्रेष्ठ व उत्तम सब्जियों का छप्पन भोग बीकानेर की श्री गंगा जुबली पिजंरा प्रोल गौशाला के आंगन में गोपाष्टमी गो माता की कृपा से मनाया गया राष्ट्रीय संत पूज्य दाताश्री रामेश्वरानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ कथावाचक पूज्य गोवत्स आशीष जी महाराज ने कहा छप्पन भोग की महिमा बताते हुए कहां की हमें गौ माता को आज से कोई जूठन नहीं डालेंगे और अन्य गोमाता के साथ हम मां जैसा ही व्यवहार करेंगे.
ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम सागर बीकानेर के संयोजक गोवत्स पं आशुतोष शास्त्री जी ने बताया की इस छप्पन भोग कार्यक्रम में गो भक्त देवकिशन जी चांडक भी मौजूद रहे एवं ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम सागर बीकानेर के सचिव संत योगिस्वरूपानन्द भूरमल शास्त्री जी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे यह कार्यक्रम लगातार पांचवीं बार किया गया है इस से पहले हम प्रथम बार आश्रम से शुरूआत किया फिर द्वितीय बार नोखा से तृतीय बार श्री करणी गोशाला देशनोक चतुर्थ बार नापासर व पांचवीं बार श्री गंगा जुबली पिजंरा प्रोल गौशाला में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
गोमाता ने चाहा तो आने वाले साल में गोपाष्टमी पर अलग -अलग गौशाला में निरन्तर प्रयास रहेगा आप सभी को गोपाष्टमी की अनन्त बंधाई है दाताश्री जी ने गोवत्स आशीष जी महाराज को व दाताश्री के शिष्य गोवत्स पं आशुतोष शास्त्री जी को आशीर्वाद दिया.
आयोजन समिति ने पूरे विश्व में एक मांग उठाई है की सब भगवान के छप्पन भोग लगता है तो क्यों ही श्री सुरभि गौमाता के लिए गोपाष्टमी के दिव्य पावन पर्व पर छप्पन भोग लगाया जाये.