जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल, एनिमेटेड मोड पर समझेंगे, मॉक पॉल भी कर सकेंगे मतदाता
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।स्वीप डिजिटल आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को एनिमेटेड मोड पर समझा जा सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर ‘बीकानेर एज’ ऐप (bikaner edge) और लिंक के माध्यम से आम मतदाता तक यह प्रक्रिया पहुंचाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान कार्मिकों के समन्वय, सूचनाओं के आदान प्रदान और मॉनिटरिंग के लिए बीकानेर एज ऐप विकसित किया गया है। इस ऐप को और अधिक उपयोगी बनाने के उद्देश्य से स्वीप डिजिटल आउटरीच के तहत आम मतदाता को मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए दो एनिमेटेड वीडियो तैयाए किए गए हैं। पहले एनिमेटेड वीडियो में वोट डालने की प्रक्रिया को संक्षिप्त तथा दूसरे में इसे विस्तृत रूप से समझाया गया है। इस वीडियो में मतदाता के मतदान केंद्र में प्रवेश से लेकर मतदान के पश्चात निकलने तक की पूरी प्रक्रिया को बहुत ही सरल तरीके से समझाया गया है।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में नियुक्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों के दायित्वों, मतदाता पहचान पत्र दिखाने, इसके अभाव में 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों में से कोई एक प्रस्तुत करने, मतदाता सूची में प्रविष्ठि जांचने, बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही लगाने, मतदाता के हस्ताक्षर करवाने, मतदाता पर्ची जारी करने, कंट्रोल यूनिट का बटन दबाकर मतदान की अनुमति देने की प्रक्रिया को समझाया गया है।
वीवीपेट की भी दी जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान की अनुमति के पश्चात मत का प्रयोग करने के लिए पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के सामने का नीला बटन दबाने, वीवीपीएटी में पर्ची के प्रदर्शन और बीप की आवाज, पर्ची मशीन में गिरने के बारे में भी बताया गया है।
प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने के होंगे प्रयास
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप डिजिटल आउटरीच लिंक को अगले तीन दिनों में प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने के प्रयास होंगे। इसके लिए स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी कार्यालय सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिससे प्रत्येक मतदाता को मतदान से जुड़ी जानकारी हासिल हो सके और मतदान के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि इस वीडियो के माध्यम से बच्चे मतदान प्रक्रिया को समझ पाएंगे और अपने अभिभावकों को भी इसके बारे में बता पाएंगे।