विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चार स्वयंसेविकाओं का एडवेंचर कैंप -2023 सफलतापूर्वक पूर्ण कर महाविद्यालय में लौटने पर स्वागत किया गया । यह दस दिवसीय एडवेंचर कैंप 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स, नारकंडा, हिमाचल प्रदेश स्थित संस्थान में भारत सरकार दारा आयोजित किया गया था । इस दस सदस्यीय दल का नेतृत्व जगदम्बा पीजी कॉलेज, खाजूवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री रामदयाल थापन ने किया। इस एडवेंचर कैम्प में महाविधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की स्वयंसेवक गायत्री सारण व भावना सुथार एवं इकाई चतुर्थ की स्वयंसेवक रुखसार बानो व संगीता सुथार ने भाग लिया। गायत्री सारण, बी. ए . तृतीय वर्ष, भावना सुथार बी. एसी द्वितीय वर्ष, संगीता सुथार, बी . कॉम . तृतीय वर्ष व रुखसार बानो, बी. एस सी द्वितीय वर्ष की स्वयंसेविका है। बीकानेर जिले से दस स्वसंसेवकों का चयन इस कैम्प हेतु किया गया था। प्राचार्य डॉ . नंदिता सिंघवी ने स्वयंसेविकाओ का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ मंजू मीणा, मिडिया प्रभारी डा. उज्जवल गोस्वामी , जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डा. सत्यनारायण जाटोलिया, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी, डॉ हिमांशु काण्डपाल, श्रीमती अंजू सांगवान एवं श्रीमती सुनीता बिश्नोई ने स्वयंसेवकों को एडवेंचर कैम्प सफलता पूर्वक पूर्ण कर लौटने पर बधाइयां दी ।