विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ICAR तथा NABARD के संयुक्त तत्वाधान में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत ट्रेनिंग और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम रखा गया जिसमें FPO से जुड़े अनुसूचित जाति के किसानों को निःशुल्क चने के बीज का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में ICAR के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पल्स रिसर्च रीजनल सेंटर(IIPR), बीकानेर के हैड ऑफ सेंटर (HOC) कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुधीर जी ने किसानों को खुद से उन्नत किस्म के बीज उत्पादन करने के तरीकों के बारे में बताया। IIPR के कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजेश बिश्नोई (कृषि विस्तार) ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की ओर किसानों को उपज के दौरान उर्वरकों और जल का प्रयोग कैसे किया जाना चाहिए इस बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही NABARD के जिला महाप्रबंधक (DDM) रमेश जी तांबिया ने किसानों को ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे मे जानकारी दी और FPO से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी साझा की व अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया तथा वहां उपस्थित सभी कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों के बारे मैं बताया व किसानों को IIPR का एक्सपोज़र विजिट करवाया। इस कार्यक्रम के दौरान CBBO सारस्वत एग्रोकॉम के प्रोजेक्ट मैनेजर विश्वजीत स्वामी व FPO से जुड़े किसान व SHG से जुड़ी महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।