विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने बुधवार को निगम के भंडार गृह का अवलोकन किया। उन्होंने शहरी क्षेत्र को सेनेटाइज्ड करने के लिए की गई व्यवस्था को देखा तथा बताया कि निगम को दस हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड प्राप्त हुआ है।
इसके मद्देनजर अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था करते हुए शहरी क्षेत्र के सेनेटाइजेशन में और अधिक गति लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में प्राप्त सुपर सकर मशीन और अन्य छोटे वाहनों का शीघ्र ही रजिस्ट्रेशन करते हुए इनका उपयोग प्रारम्भ किया जाएगा। इसके लिए कार्मिकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। उन्होंने भंडार गृह की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा तथा कहा कि कार्मिकों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना की जाए।