विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। । बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने गुरुवार को राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से मुलाकात की। विधायक व्यास ने राज्यपाल श्री मिश्र को गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान राज्यपाल से विधायक ने बीकानेर के चारों विश्वविद्यालयों में ससाधनों, भर्तियों, संकायों और इनके सुदृढ़कीकरण के संबंध में चर्चा की। इस दौरान राज्यपाल ने विधायक व्यास को निर्वाचन की बधाई दी। व्यास ने बीकानेर की संस्कृति और परम्पराओं के बारे में बताया। इस दौरान राजकुमार किराडू, सुरेंद्र सिंह शेखावत, पीयूष पुरोहित, पार्षद अरविंद किशोर आचार्य, कुलदीप यादव, भगवती प्रसाद गौड़, पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा, अंकित भारद्वाज आदि साथ रहे।