रविंद्र रंगमंच पर आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, प्रभावी क्रियान्वयन व योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को देने के उद्देश्य से 16 दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जाएगी। यात्रा की शुरुआत केंद्र सरकार स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की जाएगी।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को दोपहर 2 बजे से रविंद्र रंगमंच बीकानेर में आयोजित होगा, इसके साथ-साथ 16 दिसंबर को ही 2 बजे से ग्राम पंचायत उदासर में भी ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा ।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सभी विभागों अधिकारियों को संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों के चिन्हीकरण का कार्य करवा कर अधिक से अधिक लाभ दिलवाने के निर्देश दिए हैं। यात्रा के दिन सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभाओं का आयोजन के भी निर्देश दिए गए हैं।
हर ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय में पहुंचेगी प्रचार वैन
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत व स्थानीय निकाय तक यह यात्रा जाएगी। यात्रा के दौरान मॉबलाइजेशन ,सांस्कृतिक प्रदर्शन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सूचनाओं के प्रसार हेतु सुसज्जित प्रचार वैन- प्रसार रथ भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई है, जिसमें विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों व आमजन को लाभ देने हेतु श विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। यात्रा के दौरान ज़िले के ओ डी एफ प्लस गांवों का सत्यापन कर सम्बन्धित 44 ग्राम पंचायतों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे, साथ ही मौके पर स्वास्थ्य शिविर, टीबी स्क्रीनिंग, पीएम उज्जवला के नए कनेक्शन एवं अपग्रेडेशन के आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे। केसीसी के नामांकन, आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती एवं ड्रोन प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया जाएगा । ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है। यात्रा के दौरान माननीय प्रधानमंत्री महोदय के संदेश को सुनाया जाएगा व मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों के अनुभव भी साझा किए जाएंगे। इस संबंध में प्रथम स्तर पर जिला स्तर से सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा द्वितीय चरण में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम स्तरीय कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायत में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 6 वैनों द्वारा प्रतिदिन 12 पंचायतों में यात्रा का संचालन किया जाएगा । इसके तहत शनिवार को पंचायत समिति बज्जू खालसा की ग्राम पंचायत बज्जू खालसा व बज्जू तेजपुर, पंचायत समिति खाजूवाला की ग्राम पंचायत माधो डिग्गी व सामरदा, पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ की सेरूणा एव देराजसर, पंचायत समिति बीकानेर की रायसर एवं नौरंगदेसर, पंचायत समिति लूणकरणसर जैतपुर व साबनिया, पंचायत समिति नोखा की बीकासर व सलुंडिया ग्राम पंचायतों में जागरूकता वाहन पहुंचेगा।