बेरोजगारी की समस्या का एक ही समाधान ‘‘कौशल विकास’’ : अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बेरोजगारी का एम मात्र उपाय है कौशल विकास। ये उद्बोधन थे कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के प्रबंध मण्डल के वरिष्ठ सदस्य एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा के। अवसर था संस्थान के खाजुवाला क्षेत्र में कौशल केन्द्र्रों का अवलोकन कार्य। खाजुवाला क्षेत्र में सिलाई, ब्यूटी केयर असिस्टेंड, टेक्सटाइल प्रिटंर एंव टू-व्हीलर रिपेरिंग प्रशिक्षण केन्द्रों का अवलोकन करते हुए श्री बोड़ा ने प्रशिक्षणार्थियों एवं संदर्भ व्यक्तियों से विशेष तौर पर कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए निर्देश दिये। आपने संस्थान के कर्याे की सराहना करते हुए कहा कि दूरस्त क्षेत्र में कार्य करना कठीन है जहां ये पूरी मेहनत के साथ कार्य कर रहे है। आपके साथ इन केन्द्रों पर राजकीय सीनियर सैंकण्डरी विद्यालय 17केवाईडी, खाजुवाला के अध्यापक आशाराम भांभू ने भी अपने विचारों से लाभान्वित किया।


कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने बताया कि खाजुवाला में वर्तमान में जो केन्द्र संचालित हो रहे है उसका विजिट श्री बोड़ा द्वारा किया गया साथ ही श्री बोड़ा ने संस्थान के सफल व्यक्तियों से भी भेंट की उनके कार्यों एवं ब्यूटी पार्लर का अवलोकन किया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी तलत रियाज ने बताया कि इस क्षेत्र में कौशल विकास केन्द्रों को मजबूती प्रदान करने एवं जीवन कौशल शिक्षा को बल देने के लक्ष्य को लेकर आज विशेष अवलोकन कार्य हुआ है। संदर्भ व्यक्तियों में मनीषा, नैनप्रीत कौर, सपता और ताराचंद ने अपने – अपने केन्द्रों में हुए कार्यों की रिर्पोट प्रस्तुत की। संस्थान के विष्णुदत्त मारू और काशीराम कडे़ला का सहयोग सराहनीय रहा।