महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की दो रेंजर्स नेशनल रोवर रेंजर कार्निवल में चयनित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की रेंजर टीम की दो रेंजर्स कनुप्रिया व्यास एवं अक्षिता जोशी का कर्नाटक में आयोजित होने वाले नेशनल रोवर रेंजर कार्निवल में भाग लेने हेतु चयन हुआ है
इस कार्निवल हेतु भारत के प्रत्येक राज्य से रोवर्स व रेंजर्स चयनित हुए है जिसमे राजस्थान से कुल 67 शामिल है इनमें बीकानेर से 9 रोवर्स व 7 रेंजर्स का चयन हुआ है, बीकानेर के इन 7 रेंजर्स में से 2 रेंजर्स का राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय
से चुना जाना महाविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है , महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी , रेंजरिंग प्रभारी डॉ सीमा ओझा, रेंजर लीडर सुश्री आरती गुर्जर ने रेंजर्स को इस उपलब्धि हेतु शुभकामनाएँ दी।रेंजर्स 19 दिसंबर को बीकानेर से कर्नाटक के लिए प्रस्थान कर 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक बेलगांव कर्नाटक में आयोजित कार्निवल में सम्मिलित होगी।