विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में दिनांक 20.12.2023 बुधवार को हुआ जो दिनांक 28.12.2023 तक चलेगा।
शिविर का उद्घाटन सहकारिता विभाग के निरिक्षक उमाकांत व्यास द्वारा किया गया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्यामा पुरोहित ने बताया कि सात दिवसीय इस विशेष शिविर में राष्ट्रीय सेवा से जुडी हुई विभिन्न गतिविधियों को शामिल करते हुए बहुआयामी शिविर का स्वरूप देने कि कोशिश कि जाएगी, जिसमें व्यक्तित्व विकास, खेलकूद, कौशल विकास एवं स्वास्थ्य जागरूकता के साथ लैंगिक भेदभाव के प्रति समाज में जागरूकता एवं चेतना रेली का आयोजन किया जाएगा। स्वयंसेवकों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ गोद ली गयी नायको की बस्ती में चेतना रेली तथा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया जाएगा।
आज उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में सहकारिता विभाग के निरिक्षक उमाकांत व्यास ने शिक्षा, अनुशासन एवं राष्ट्रीय सेवा को विद्यार्थी का प्रथम कर्तव्य बताते हुए उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्यामा पुरोहित ने स्वयं सेवकों को इन सात दिन ही नहीं बल्कि जीवन पर्यन्त सेवा भावना से परिपूर्ण रहकर राष्ट्र की उन्नति में योगदान का संकल्प छात्राओं को दिलाया।
कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा व्यास, श्री बिसनाराम, डॉ. किरण जोशी, श्री आशीष पुरोहित, श्री अजय कुमार सेवग उपस्थित रहे जिन्होंने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों के महत्व को स्पष्ट किया। गुनगुन सांखला एवं दीपिका पुरोहित रंगोली प्रतियोगिता में विजेता रहे तथा गुनगुन सांखला एवं परवीन गुब्बारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तथा द्वितीय स्थान पर कंचन कंवर, दीपिका पुरोहित व रितिका पुरोहित, निकहत रहे।