कानिस्टेबल (सामान्य) एवं कानिस्टेबल (चालक) के पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 दिसम्बर को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला बीकानेर के लिए कानिस्टेबल (सामान्य) एवं कानिस्टेबल (चालक) के पदों के लिए शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीईटी/पीएसटी) 27 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे से स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, श्रीगंगानगर रोड बीकानेर के स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा हेतु समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेण्डरी लेवल)-2022 में सफल अभ्यर्थियों में से जिला बीकानेर के विज्ञापित कानिस्टेबल (सामान्य) एवं कानिस्टेबल (चालक) पदों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर पुलिस मुख्यालय द्वारा अपलोड की गई है। अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in एवं https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिये जाएंगे ।अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीईटी/पीएसटी) से 01 सप्ताह पूर्व डाउनलोड कर सकते हैं। डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)एवं नोडल अधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा हेतु अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र में दिये गये निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए निम्नलिखित दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि व समय पर स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, श्रीगंगानगर रोड, बीकानेर के स्टेडियम में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थी अपने साथ डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र की प्रति (घोषणा सहित),तथा अभ्यर्थियों को ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्र का प्रिन्ट साथ लाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से योग्य होने का राजकीय
चिकित्सक से जारी किया हुआ प्रमाण-पत्र आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने के उपरान्त ही अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।विशेष योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र एवं स्वप्रमाणित प्रतियां भी अभ्यर्थी को साथ लानी होगी।