कांग्रेस का जन्म ही जुल्म के खिलाफ लड़ने के लिए हुआ डटेंगे लड़ेंगे- यशपाल गहलोत

केंद्र सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही,कांग्रेस लगातार विरोध करेगी – बिसनाराम सियाग

सांसदो के निलंबन के विरोध में जिला कांग्रेस का प्रदर्शन, इंडिया गठबंधन सहयोगी सीपीआई, आम आदमी पार्टी, नौजवान सभा भी हुए शामिल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर गैर भाजपाई सांसदो और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सांसदो को निलंबन करने और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में आज बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की इस विरोध प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल आम आदमी पार्टी, सीपीआईएम, नौजवान सभा के सदस्य शामिल हुए और प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया और केंद्र सरकार के अलोकतांत्रिक व्यवहार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई

विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की कांग्रेस पार्टी हमेशा जुल्म के खिलाफ लड़ती रही है और आगे भी निडरता के साथ लड़ती रहेगी | जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह इस देश के लोकतंत्र की हत्या करना चाहते है लेकिन कांग्रेस इसे किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने देगी

देहात जिला अध्यक्ष बिसनाराम सियाग ने कहा भाजपा कितने भी प्रयास कर ले इस देश से लोकतंत्र को खत्म करने के वो सफल नहीं होगी और दो भाइयों की तर्ज पर चल रही इस अलोकतांत्रिक सरकार को भाजपा को देश के साथ गद्दारी की।कीमत चुकानी ही पड़ेगी

प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा की भाजपा के राज में जो खुले आम इंस्पेक्टर राज कायम करने का प्रयास हो रहा है उसको लगता है की इस से वे सालोंतक राज करते रहेंगे भूल जाते है उनके सामने कांग्रेस खड़ी है जो इस देश की संप्रभुता को आंच तक नही आने देगी

पूर्व राज्य मंत्री मदनगोपाल मेघवाल, और प्रदेश उपाध्यक्ष मंगलाराम गोदारा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के काले मंसूबे इस देश को गुलामी किंतरफ धकेलने के अब जनता भी जानने लगी है जिस तरह का व्यवहार जनप्रतिंधियो के साथ पीएम और गृहमंत्री कर रहे है इसका खामियाजा बहुत जल्दी भुगतना पड़ेगा

प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की इस विरोध प्रदर्शन को प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी सलीम भाटी, हनुमान चौधरी, नरसिंह दास व्यास, उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, अरविंद मिड्ढा, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, महासचिव रवि पुरोहित,जावेद पडिहार,प्रेम जोशी, मनोज किराडू, आजम अली, मनोज किराडू राहुल जादुसंग्त, तोलाराम सियाग, डॉ.पीके सरीन, शशिकला राठौड़, यूनिस अली, नीरज खान समेजा, रविकांत वाल्मिकी, धनसुख आचार्य, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव आशा देवी स्वामी, सुनीता गौड़, शहर महिला अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, देहात माहिला अध्यक्ष राजकुमारी व्यास, युथ कांग्रेस अध्यक्ष फरमान कोहरी मुमताज शेख, अनिता भाटी, सुनीता रंगा, राधा भार्गव, उमा ऋषि, निर्मला बालवेश चवरिया, सचिव मनोज चौधरी, पाबूराम नायक, एजाज पठान, सफी खान, नवरतन व्यास, सोहन राव, सरदार अमरीक सिंह, जाकिर पठान, रफीक पंवार, किशन ओझा,देवकिशन गहलोत, प्रवक्ता अनिल सारड़ा ओमप्रकाश लोहिया, गोवर्धन मीना, सुभाष स्वामी, नजरूल इस्लाम, रमजान रंगरेज, नारायण जैन, बिरजराम भील, जीतू नायक, इकरामुदीन लोहार, अकरम अली ने संबोधित करते हुए भाजपा के खिलाफ हर लड़ाई में अग्रणी रहने की बात कही

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की इस अवसर पर सीपीआईएम से अविनाश व्यास, सरजू गहलोत, अब्दुल रहमान कोहरि, आम आदमी पार्टी से पुनीत ढाल, एडवोकेट गोपाल पुरोहित, एडवोकेट प्रेमनारायण पुरोहित, नौजवान सभा के आलोक पाराशर बसंत व्यास अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित थे
देहात कांग्रेस संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया की प्रदर्शन में सुषमा बारूपाल अकरम सम्मा, सुनील, नेमाराम सारण,ओम प्रकाश, कन्हैयालाल शर्मा,भागीरथ सरपंच शेरेरा, एडवोकेट लेखराम धतरवाल, विजय गोदारा,सत्तू खान, सागरमल बिश्नोई,हरीश गोदारा, जगदीश प्रसाद शर्मा, बीरबल मूण्ड, अब्दुल मुस्तफा गाणु खां,मनोज नायक,मांगीलाल नायक, बाबूलाल धोलखेड़िया, मनोज,हरिप्रसाद, हरी राम गोदारा, हरीश गोदारा, दिनेश नायक,याकूब अली,सैयद, बाबूलाल, रामलाल बिश्नोई, नेमाराम सारण,सुनील शेरा रिछपाल सिगड़ ओम प्रकाश सुनील गोदारा, गोवर्धन, मोहम्मद आरिफ, अकरम नागोरी, सुरेश, हरिराम नाई, बुद्धाराम नायक, रोहित कुमार, हंसराज, धीरज ज्याणी, ओम प्रकाश गोदारा, हंसराज बिश्नोई शामिल थे