तेईसवीं स्व. श्री गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिता : चार चक्र के बाद नवरतन तवंर चार अकों के साथ एकल बढत बनाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  बीकानेर बार एशोसिएशन के तत्वाधान में बीकानेर के स्थानीय बार रूम में तेईसवी स्व. श्री गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिता चल रही प्रतियोगिता में चौथे चक्र के बाद नवरतन तंवर (4) ने प्रेमरतन छींपा (3) को आसानी से हराते हुए प्रतियोगिता में एकल बढत बनाई।
आज चौथे चक्र के बाद प्रथम बोर्ड पर खेलते हुए बजरंगलाल प्रजापत ने प्रहलाद जाखड के साथ खेलते हुए सिसीलियन नैजड्रॉफ की बाजी में आरम्भिक चालों में एक पैदल की बढत बना ली लेकिन प्रहलाद जाखड ने अपनी अनुभवी चालों को चल कर सारे मोहरों को लड कर विपरीत रंग के उंठ रख कर बाजी को बराबरी पर समाप्त किया।
अन्य मुकाबलों में राकेश समेजा (3) ने राकेेश गौड (2.5) को, पाबूराम धायल (3) ने आकर्षक बाजी में गुलाब सिंह (2) को, राजीव नारायण जोशी (3) ने वयोवृद्ध मनोहर लाल ज्याणी को, महेश बाना ने (2.5) ने प्रतियोगिता के सबसे वरीष्ठ खिलाडी धनेसिंह राठौड (1.5) को, दाऊलाल हर्ष (2) ने सुधीर श्रीमाली (1) को, अरूण कुमार पुरोहित (2) ने मनिष गौड (1) को, बृजरतन व्यास (2) ने राजीव लोचन सुथार (1) को धीरेन्द्र सिंह भदौरिया (2) ने सुनिल कुमार (1) हराया।
इस प्रतियोगिता में 75 वर्ष से अधिक कई अधिवक्ता भाग ले रहे है। नब्बे वर्षीय धन्नेसिंह राठौड का उत्साह प्रतियोगिता का देखते ही बनता है वहीं बृजरतन व्यास, दाऊलाल हर्ष, मनोहर लाल ज्याणी, गुलाब सिंह जैसे वायोवृद्ध अनुभवी अधिवक्ताओं का कोर्ट के बाहर शतंरज के बोर्ड पर देखने के लिए दर्शकों की भीड दिनभर बनी रही। कल प्रतियोगिता के अन्तीम चक्र खेले जायेगें।