संगठन सबसे बड़ी ताकत, इसकी अहमियत महत्व कार्यकर्ताओं के हाथो – यशपाल गहलोत
अखिल भारतीय कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस शहर कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस आज शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में बड़ी धूमधाम से आयोजित हुआ | शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने करते हुए सबसे पहले ध्वजारोहन किया वंदन गीत, संगठन गीत और राष्ट्रगान के साथ विचार गोष्ठी आयोजित हुई.
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की आज बड़ी खुशी का दिन है जब भारत की आत्मा कांग्रेस पार्टी अपना 139 वा स्थापना दिवस मनाने जा रही है संगठन के रूप में विश्व का एकमात्र लोकतांत्रिक संगठन है जिसके स्वरूप को सक्रियता के साथ 138 वर्ष हुए आज आपको इस संगठन की रीति नीति पर चलते हुए देश को फिर से अवसरवादी ताकतों के हाथो में जाने से बचाना है.
सभी संकल्प ले की हम पार्टी की जनसेवा और आधार को ध्यान में रखते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करते रहेंगे.
राजस्थान के पूर्व काबीना मंत्री वरिष्ठ नेता डॉ बुलाकीदास कल्ला ने अपने उद्बोधन में कहा की जिस पार्टी ने अपना सब कुछ देश हित में कुर्बान किया हो जिस पार्टी के सदस्यो ने देश को जड़ो को अपने खून से सींचा हो जिसका एकमात्र मकसद भारत की सर्वधर्म समभाव की युक्ति के साथ प्रगति रहा हो जिस पार्टी को पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर विश्वास करते हुए इस देश में 138 वर्ष हो चुके हो उस पार्टी को किसी और से राष्ट्र प्रेम के प्रमाण की आवश्यकता नहीं कांग्रेस ने सदा इस देश की मजबूती और महफूजी के लिए कार्य किया और आगे भी देश तोड़ने वाली ताकतों के आगे मजबूती से सीना ताने खड़ी रहेगी | डॉ.कल्ला ने कहा की कांग्रेस की मुहिम का हिस्सा बने और अपना योगदान दे.
प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा की आज के इस पावन अवसर पर इतना ही कहना चाऊंगा की जिस तरह कांग्रेस के पूर्व नेताओं ने देश सेवा के लिए खुद को कुर्बान कर दिया उसी तरह की वतन परस्ती हम सभी कांग्रेस जन में होनी चाहिए.
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुए पार्टी के 138 सालो के इतिहास और कार्यो पर विस्तृत बात रखते हुए हाल ही में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अंसदान सहयोग राशि, भारत न्याय यात्रा के कार्यक्रम बताते हुए उसमें अधिकाधिक भागीदारी निभाने का आह्वाहन किया.
प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त कार्यक्रम को देहात संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल, वरिष्ठ कांग्रेसी अंबाराम इनाखिया, नृसिंह दास व्यास, पीसीसी सदस्य विक्रम स्वामी, उपाध्यक्ष अरविंद मिड्ढा, सुषमा बारूपाल, महासचिव प्रेम जोशी, राहुल जादूसंगत, मनोज किराडू, तोलाराम सियाग, करणीसिंह राजपुरोहित, रविकांत वाल्मिकी, अहमद अली भाटी, सुभाष स्वामी, धनसुख आचार्य, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव आशा देवी स्वामी, सुनीता रंगा, पार्षद अंजना खत्री, सचिव पाबूराम नायक, मनोज चौधरी, सफी खान, पूनमचंद नायक, बिरजाराम भील, एजाज पठान, राजेश दाधीच, मुमताज शेख, बलराम नायक मैक्स नायक, एस्टी प्रकोष्ठ गोवर्धन लाल मीना, मनोज गहलोत, आईटी सेल प्रदेश महासचिव जयदीप सिंह जावा, आईटी सेल जिला संयोजक अकरम अली, मुख्तयार अली, सुनील सारस्वत, किशन तंवर, कैलाश गहलोत, रमेश कुमार नायक, गोपीराम विश्नोई, ने संबोधित करते हुए संगठन की रीति नीति पर चलने का संकल्प दोहराया.
प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया की इस अवसर पर कुंभाराम नायक, अतुल पडिहार, सतु खान, मनीराम कुकना, मुख्तयार अली, मनोज गहलोत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मोजूद थे.