गीता का नियमित पाठ और प्रचार प्रसार ही सोमगिरि जी को सच्ची श्रद्धांजलि-कामिनी भोजक”मैया”

आध्यत्मिक जगत के स्वनामधन्य अधिष्ठाता संवत सोमगिरि जी को  21 स्थानों पर 177 लोगो ने गीता पाठ कर दी श्रद्धांजलि

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेरl सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा बीकानेर के लालेस्वर मठ के अधिष्ठाता संवत सोमगिरि जी महाराज के असामयिक निधन पर 21 स्थानों पर गीता पाठ कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई   फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि श्रीमदभगवत गीता मानव जीवन को जीने का सार सिखाती है इसका नियमित अध्ययन करने और इसको आत्मसात करने से मानव का उद्धार हो जाता है

मैया ने कहा कि संवित सोमगिरि जी महाराज भी गीता के लिए अपनो को समर्पित किये हुए थे अंत समय मे गीता पाठ करके ही अपने को संसार से मोक्ष प्राप्ति के मार्ग पर ले गए इनको सच्ची श्रद्धांजलि गीता पाठ से ही होगी

कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा के संयोजक नितिन वत्सस ने बताया कि अधिष्ठाता की आत्मिक शांति के लिए बीकानेर के अलग अलग 21 स्थानों पर गीता पाठ का आयोजन किया गया जिसमें 177 लोगो ने गीता पाठ कर सोमगिरीजी महाराज की आत्मिक शांति की प्रार्थना की

21 स्थानों  में सत्यदेव शर्मा, गिरीशचंद्र शर्मा, आर.के.शर्मा, दुर्गादत भोजक, पुरषोतम सेवक, श्रीलाल सेवग,पिंकी शर्मा, उदयभानु सेवग,चाँदरतन, हुकुमचंद, खुश भोजक, सुधीर शर्मा, सरोज देवी,निशा शर्मा, जितेंद,स्वेता कौशिक,अश्वनी शर्मा, राकेश वर्मा,सी.के.शर्मा,

उमा शर्मा, वनिता शर्मा ने गीता पाठ और शांति प्रार्थना करवाने का कार्य किया