ईडब्ल्यूएस व मूलनिवासी प्रमाण पत्र में आ रही विसंगतियों को दूर करने हेतु बीकानेर तहसीलदार से शिष्ठमंडल मिला

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर l विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा गत एक माह पूर्व सर्वजातीय बन्धुओ के लिए ईडब्ल्यूएस व मूल निवासी पत्र हेतु निःशुल्क मेघा शिविर आयोजित किया गया था जिसमे हजारों की संख्या में आवेदन आए थे लेकिन बेवजह सरकारी आक्षेप लगाने से प्रमाण पत्र जारी होने में देरी होने के विषय को प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में बीकानेर तहसीलदार सुमन शर्मा से प्रतिनिधि मंडल मिला  !!प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए कहा कि तहसील के अधीनस्थ कर्मचारी सरकारी गाइड लाइन की अवेहलना कर बेवजह आक्षेप लगा रहे जो कि न्यायोचित नही है सरकारी व्यवस्थाओ में सुधार किया जाए !!

शिविर प्रभारी बार कौंसिल सचिव सुखदेव व्यास ने बताया की उपरोक्त विषय के सम्बंध में जारी सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रत्येक आवेदनो पर राजपत्रित अधिकारी सहित ईमित्रा ऑनलाइन प्रकिया के पश्चात सम्बंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष प्रस्तुत किए गए जो किसी बिना कारणवश आपेक्ष लगाकर लौटा दिए गए इस बात से नाराज होकर विफा के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की !!प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने कहा कि सरकार की लचर व्यवस्था के कारण युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है आगामी दिनों में केंद्र और राज्य सरकार अनेको सरकारी पदों का सृजन करेगी इसमे सर्वसमाज के युवा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र से वंचित न रहे अगर समय रहते सरकारी तंत्र के उदासीन रवैये से अगर उपरोक्त प्रमाण पत्र जारी करने में देरी हुई तो विप्र समाज शासन और प्रशासन के  खिलाफ लामबंद होगा !!

इस दौरान तहसीलदार सुमन शर्मा ने आश्वासन देते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत पूर्ण आवेदनो पर कोई देरी न करने हेतु कहा !!

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश युवा उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत, महामंत्री हेमन्त शर्मा,प्रदेश कार्यलय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे !!