पत्रकारों का 26 सदस्यीय दल गुरुवार को गंगासागर तीर्थ यात्रा एवं शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना

विधायक सिद्धी कुमारी और व्यास ने दी शुभकामनाएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (जार) बीकानेर का 26 सदस्यीय पत्रकारों का दल गुरुवार को बीकानेर से गंगासागर तीर्थ यात्रा एवं शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुआ।
इस अवसर पर विधायक (पूर्व) सिद्धि कुमारी व बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने पत्रकारों को शुभकामनाएं दी।
विधायक सिद्धी कुमारी ने पत्रकारों को इस भ्रमण की शुभकामनाएं दी और कहा कि गंगा सागर भारत महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है। इस शैक्षणिक भ्रमण में पत्रकारों के जीवन में नयापन आएगा। उन्होंने कुशल और मंगल यात्रा की शुभकामनाएं दी।
श्री व्यास ने कहा कि पत्रकारों के लिए यह शैक्षणिक भ्रमण सीखने का अवसर है। सभी पत्रकार अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय निकाल कर नयी ऊर्जा के साथ काम पर लौट सकेंगे। दोनों विधायकों ने पत्रकारों का सम्मान भी किया।
जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारु ने भी शुभकामनाएं दी और बताया कि इस दल में 26 पत्रकार शामिल है। यह दल 5 जनवरी को कोलकाता पहुंचेगा। 6 जनवरी को गंगासागर तीर्थ यात्रा पर जाएंगे, 7 जनवरी को कोलकाता का भ्रमण होगा और 8 जनवरी को कोलकाता के पत्रकारों के साथ एक संवाद का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
इस‌ अवसर पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, कन्हैयालाल बोथरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी दीपक पारीक, अशोक बोबरवाल, रमक-झमक संस्थान के प्रहलाद ओझा, योगेंद्र दाधीच, साहित्यकार राजेंद्र जोशी, नरसिंह सेवग सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
जार बीकानेर के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण से बीकानेर के पत्रकारों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और भविष्य में भी ऐसे दौर लगातार किए जाएंगे।
इस अवसर पर पार्षद किशोर आचार्य, नीरज जोशी, विक्रम जागरवाल, दुर्गेश गर्ग, हरीश बी शर्मा सहित अन्य लोगों ने विचार रखे। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने भी रमक- झमक ओपरणा पहनाकर स्वागत किया।