यू ग्रो कैपिटल बीकानेर में लघु उद्योग भारती के साथ मिलकर एमएसएमई के लिए आयोजित कर रहा सेमिनार

-सेमिनार में दी जाएगी सरकारी योजना और डिजिटल क्रेडिट की जानकारी


– डेटा टेक कंपनी लघु उद्योग भारती की साझेदारी में देशभर में आयोजित कर रहा 100 सेमिनार, बीकानेर में आयोजित किया जा रहा दूसरा सेमिनार

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सुक्ष्म, छोटे और मझौले उद्योग (एमएसएमई) कर्ज पर फोकस करने वाली अग्रणी डेटा टेक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी यू ग्रो कैपिटल लघु उद्योग भारती के साथ मिलकर राजस्थान के बीकानेर शहर में एक सेमिनार का आयोजन कर रहा है। यह सेमिनार उसके राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत छोटे उद्यमियों और व्यापारियों को सशक्त बनाया जा रहा है। यहां कारोबारियों को सरकार की समस्त योजनाओं और डिजिटल क्रेडिट की जानकारी दी जाएगी। कंपनी लघु उद्योग भारती के साथ मिलकर कुल 100 सेमिनार करने जा रही है। उस कड़ी में बीकानेर में आयोजित किया जा रहा यह दूसरा सेमिनार है। सेमिनार में यू ग्रो और लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी सभी छोटे और मझौले कारोबारियों को सरकारी योजनाओं और डिजिटल क्रेडिट की जानकारी देने के साथ ही उन्हें कारोबार में सफल होने के गुर भी बताएंगे।
राजस्थान एमएसएमई क्षेत्र में देश का एक अग्रणी राज्य माना जाता है। यहां 6 लाख एमएसएमई हैं। इनमें 37 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। यू ग्रो कैपिटल बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर समेत राजस्थान के 20 बड़े-छोटे शहरों में मौजूद है। इसके साथ ही कंपनी बीकानेर से लगे रतनगढ़, गंगानगर, नागौर और डिडवाना आदि शहरों में स्थापित छोटे और मझौले उद्योगों को कर्ज सुविधा उपलब्ध कराती है।


यू ग्रो कैपिटल के पास एमएसएमई लैंडिंग के कई उन्नत वित्तीय प्रॉडक्ट और ग्रो स्कोर 3.0 जैसे खास प्रोप्रिएटरी अंडरराइटिंग मॉडल हैं। इन उत्पादों के जरिए कंपनी राजस्थान की एमएसएमई की नकदी की जरूरतों को पूरा करती है। इस तरह के जागरूकता सेमिनार के माध्यम से वह एमएसएमई को अपने उत्पादों के फायदों से अवगत कराता है। हालांकि इन प्रयासों का मुख्य उद्देश्य राज्य में एमएसएमई के अनुकूल माहौल तैयार करना है।


यू ग्रो कैपिटल के चीफ रिवेन्यू ऑफिसर अमित मांडे कहते हैं, यू ग्रो कैपिटल राजस्थान के साथ देशभर में एमएसएमई के तेज विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीकानेर और गंगानगर में विस्तार की सारी संभावनाएं मौजूद हैं। लघु उद्योग भारती के साथ मिलकर आयोजित किए जा रहे इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य इस डिजिटल युग में लोकल बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करना है। वर्कशाप में सरकारी योजनाओं के साथ डिजिटल क्रेडिट को अपनाने के फायदे बताए जाएंगे। हमारा यह मानना है कि सजग और जागरूक उद्यमी ही तेजी से बढ़ती हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।
लघु उद्योग भारती के प्रेसिडेंट घनश्याम ओझा कहते हैं, लघु उद्योग भारती सुक्ष्म और छोटे उद्योगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। यू ग्रो के साथ हमारी साझेदारी उसी प्रतिबद्धता को आगे ले जाने का कदम है। राजस्थान में होने वाले ये सेमिनार सुक्ष्म उद्यमों में नए परिवर्तन का आगाज करेंगे। राजस्थान के कारोबारियों के समक्ष हम सरकारी योजनाएं और डिजिटल क्रेडिट दोनों साथ लेकर आ रहे हैं। बीकानेर में होने वाला सेमिनार बेहद अहम है। यह एमएसएमई को सशक्त बनाने के हमारे प्रयासों का अहम पड़ाव साबित होगा। हमें भरोसा है कि यू ग्रो कैपिटल के साथ मिलकर आयोजित की जा रही हमारी ज्ञान को साझा करने की यह पहल राज्य और देश में एमएसएमई को सफल बनाने में मददगार साबित होगी।