विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी विकास समिति के तत्वावधान् में कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में दिनांक तीन जनवरी से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज मंगलवार को कृष्ण सुदामा मिलन , कृष्ण रुक्मिणी विवाह प्रसंग आदि की सजीव झांकियो के साथ समापन हुआ। कथा समापन के साथ भागवत जी को शोभा यात्रा के साथ रामदेव मंदिर पहूंचाया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान कथा में सहयोगी रहे पार्षद पुनीत शर्मा, किशन जोशी,विवेक दावड़ा, लीला कृष्ण चावला, गोपाल मारू, सादुलसिंह चारण, अभिशेक पारीक, श्रीमती काली चावला, मनोज कुमार, श्रवण कुमार, छोटूराम, पुनम प्रजापति आदि कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। व्यास पीठ पर विराजमान पं प्रकाश जी तिवारी एवं भजन मंडली का प्रतीक चिन्ह, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विनोद जोशी, सचिव शिवशंकर जाजड़ा, पूर्व अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा, आशा राम जोशी कार्यक्रम संयोजक बलविंदर यादव आदि उपस्थित रहे। कल सामुदायिक भवन पवनपुरी दक्षिण विस्तार में इकतीस कुण्डीय हवन का कार्यक्रम रखा गया है
।