विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खेल सप्ताह के चौथे दिन राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में योगासन, छात्र एवं छात्रा वर्ग 100 एवं 200 मीटर दौड़, रस्सी कूद, छात्र एवं छात्रा लंबी कूद एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
प्राचार्य प्रोफेसर बबिता जैन ने बताया कि योगासन में छात्र वर्ग में जयप्रकाश नाई, मोहित गहलोत तथा छात्रा वर्ग में ललिता प्रजापत, ज्योति प्रजापत और लक्ष्मी गहलोत तथा छात्र वर्ग 100 मीटर दौड़ में रामरतन कस्वां, नरेश कुमावत और सुरेंद्र जाट तथा छात्रा वर्ग मे शोभना गहलोत, ज्योति नाई और अन्नपूर्णा भार्गव विजेता रहें।
उन्होंने बताया कि छात्र वर्ग 200 मी प्रतियोगिता में रामावतार शर्मा, मोहित आर गहलोत, मोहित एस गहलोत तथा छात्रा वर्ग 200 मी मे डिंपल गहलोत, भारती, भारती पाणेचा और आनंदी मेघवाल तथा लंबी कूद मे छात्र वर्ग में दिनेश बिश्नोई, राम रतन कस्वां, रामावतार तथा छात्रा वर्ग में वसुंधरा सियाग, अंजलि कच्छावा और हर्षिता गहलोत विजेता रहें।
उन्होंने बताया कि रस्सी कूद प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में मनसा राजपुरोहित, आनंदी मेघवाल तथा छात्र वर्ग में मोहित गहलोत तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम चरण में छात्र वर्ग में जयप्रकाश नाई तथा छात्रा वर्ग में वसुंधरा सियाग और टीना सुथार क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों पर विजेता रहें।
बबिता जैन ने बताया कि शुक्रवार को खेल सप्ताह में सतोलिया और क्रिकेट का आयोजन होगा। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। समस्त प्रतियोगिताओं के खेल प्रभारी डॉ. नरेंद्र कुमार,डॉ.गणेश मुंधडा व महेंद्र परिहार के निर्देशन में संपन्न हुई।