रणनीति बनाकर किया जाएगा विकास- गोदारा
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को लूणकरणसर क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर जनसमस्याएं जानी तथा आमजन से संवाद किया।
श्री गोदारा ने जैतपुर, नोहड़ा चक, राइका चक, ढाणी छिपलाई, साबनिया, मिठडिया, अर्जुनसर, चक जोहड़, फूलेजी, खानीसर, रामसरा, चक असरासर, असरासर, जसवंतसर सहित विभिन्न गांव में जनसभाएं भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क, पानी, बिजली ,शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के संबंध में रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए फीडबैक लिया जा रहा है इस आधार पर प्रस्ताव बनाकर भिजवाए जाएंगे।
राशन डीलरों की समस्याएं भी सुनीं
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ लूणकरनसर के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली। संघ की ओर से विभिन्न समस्याओं के संबंध में मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।इस मौके पर प्रतिनिधिमण्डल में सहीराम बिश्नोई, गंगाराम छींपा, दौलतराम देदड़, रामदयाल कूकणा, सुखराम डूडी, लालचंद प्रजापत, आसूराम स्वामी, उमाशंकर पुरोहित, कैलाशचन्द्र, राधेश्याम सारस्वत, जेठाराम सोलंकी, जैतपुर सरपंच मीरां शर्मा, प्रभुराम गोदारा, भंवरलाल गोदारा, भागीरथ सारण, पनाराम गुलेरिया व जालूराम गोदारा समेत लोग मौजूद रहे।
श्री गोदारा का विभिन्न स्थानों पर सम्मान और अभिनंदन भी किया गया।