कोलायत विधानसभा क्षेत्र के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए एम्बुलेंस स्वीकृत विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने एमएलए कोटे से जारी की 85 लाख 50 हजार की राशि संसाधन उपलब्ध कराने में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी-भाटी

Bhanwar Singh Bhati

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। विधानसभा क्षेत्र कोलायत में आमजन को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कोलायत विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विधायक निधि से आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित 6 एम्बुलेंस की स्वीकृति जारी की है। इन 6 एम्बुलेंस पर 85 लाख 50 हजार रूपये खर्च होंगे। प्रत्येक एम्बुलेंस पर 14.25 लाख रूपये व्यय होंगे। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यकारी एजेन्सी बनाया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कोलायत विधानसभा क्षेत्र के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए एम्बुलेंस स्वीकृत की गई है। इस संबंध में उन्होंने जिला कलक्टर से कहा कि शीघ्र ही इसकी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी करें।
भाटी ने कहा कि देश व प्रदेश को कोरोना महामारी ने झकझोर दिया है। इससे कोलायत विधानसभा क्षेत्र भी अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में ये एम्बुलेंस मरीजों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र की राजकीय चिकित्सा संस्थानों में संसाधनों की कमी नहीं रहे। रोगियों का गांव में ही उपचार होने से शहरी क्षेत्र के अस्पतालों में दबाव कम होगा।
भाटी ने बताया कि चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए कोलायत विधानसभा क्षेत्र के  06 राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलायत, बज्जू, गजनेेर, गड़ियाला, हदां एवं देशनोक के लिए उन्नत श्रेणी की एम्बुलेंस के क्रय हेतु विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 85 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से ग्रामीण इलाकों में रोगियों को रैफर करने में मदद मिलेगी तथा मरीज को सही समय पर उचित उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया जा सकेगा, जिससे मरीज की जान बचाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि आमजन को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में कोरोनाकाल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,ऑक्सीजन सिलेण्डर, दवाएं सहित अन्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराएं जा रहे हैं।