एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में हुई विभिन्न गतिविधिया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सातवीं राजस्थान बटालियन एनसीसी बीकानेर के कमान अधिकारी कर्नल जॉनी थॉमस के निर्देशन में जारी 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
15 जनवरी तक विनसम एजूकेशन वर्ल्ड रायसर में आयोजित किए जा रहे शिविर में गुरुवार को आमुखीकरण सत्र के दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल जॉनी थॉमस ने एनसीसी के मूलभूत सिद्धांत अनुशासन देश प्रेम राष्ट्रीय एकता निस्वार्थ सेवा को अपनाने का आह्वान किया। डिप्टी कैंप कमांडेंट मनदीप सिंह मेजर ने बताया कि इस कैंप में लगभग 500 एनसीसी कैडेट, एनसीसी अधिकारी एवं पीआई स्टाफ कैंप में भाग ले रहे हैं ।

कैप एडजुडेंट मेजर नरपत सिंह ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण सत्र के दौरान हथियार प्रशिक्षण कक्षा का संचालन किया गया ।.22 राइफल एवं 7.62 एम एम एसएलआर हथियारों का प्रयोग एवं विभिन्न फायरिंग पोजीशन के बारे में कैडेट्स को जानकारी दी गई।

द्वितीय सत्र में फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट कक्षा में युद्ध के दौरान जमीन एवं दुश्मन की जानकारी एवं आवश्यक कार्यवाही के बारे में बताया गया। मेजर डॉ साक्षी ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट को स्वास्थ्य विज्ञान के बारे में बताया। सायं कालीन सत्र के दौरान प्रथम सत्र में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।