पोषण ट्रैकर के जरिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र की बारीकी से मॉनिटरिंग के निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पोषण ट्रैकर के जरिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के कार्य की बारीकी से मॉनिटरिंग की जाएगी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों व आईसीडीएस योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पोषण ट्रैकर की परफॉरमेंस में बीकानेर अग्रणी जिलों में शामिल है। उन्होंने समस्त सीडीपीओ को निर्देशित किया कि पोषण ट्रैकर की समस्त गतिविधीयों का समय पर शत प्रतिशत इंद्राज करवाना सुनिश्चित करे साथ ही कमजोर प्रदर्शन वाले आँगनवाड़ी को चिन्हित कर कार्यवाही करे ।
जिला कलेक्टर ने मिशन निर्माण के तहत निष्क्रिय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आवश्यक ट्रेनिंग करवाने के निर्देश दिए उसके बावजूद भी अगर काम नहीं करे तो लापरवाह कार्यकर्ता को हटाने की कार्यवाही करें ।
डीएमएफटी फंड के तहत आंगनबाड़ी भवन निर्माण के बकाया कार्य भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाए गए स्मार्ट टीवी तथा एजुकेशन टॉयज का शत प्रतिशत उपयोग करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केदो पर उपलब्ध करवाए गए एजुकेशन टॉयज का उद्देश्य तभी सार्थक हो सकेगा जब बच्चे खेल-खेल में इनका प्रयोग कर रूचिकर तरीके से सीखें।
बैठक में उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत आवेदन से वंचित 468 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 460 केंद्रों पर आवेदन लिए जाना प्रारंभ हो गया है शेष रहे आठ केंद्रों पर भी जल्द प्रगति की जाएगी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि इस योजना के तहत 60% लक्ष्य हासिल कर लिया गया है शेष टारगेट भी जल्द पूरे कर लिए जाएं।साथ ही समस्त कार्यकर्ता आयुष्मान भारत ई केवाईसी करवाये।
बैठक में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों की विभिन्न गतिविधियों सहित आईसीडीएस से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा भी की गई।