विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को बीकानेर के विभिन्न ब्लॉक्स में आयोजित किए गए शिविरों में करीब 22 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान 10 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
शिविरों में पात्रता रखने वालों को जोड़ने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की पात्रता की जानकारी दी गई । सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने बताया कि
स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, परिवार पहचान-पत्र में शुद्धीकरण, राशन कार्ड बनाने सहित विभिन्न्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों पर मौके पर ही विभिन्न कार्य किया जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आमजन को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। बीमा योजनाओं में परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा में जुड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा कैंप में आ रहे किसानों को जैविक कृषि, नैनो यूरिया के बारे में जानकारी प्रदान कर संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। इसी के साथ उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों को स्टॉल भी ग्रामीणों के लिए मददगार साबित हो रही है
उन्होंने बताया कि को गुरुवार को बीकानेर ब्लॉक के रूणिया बड़ा बास एवं खारड़ा, नोखा ब्लॉक के बिरमसर एवं काकरा में, कोलायत ब्लॉक में खारिया पतावतन एवं खारिया मलीनाथ , श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में लिखमीदेसर एवं ठुकरियासर, लूणकरणसर के रांवासर तथा नकोदेसर, पूगल ब्लॉक के 2 एडीएम एवं डंडी में शिविर आयोजित हुए।
शुक्रवार को इन ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को बीकानेर ब्लॉक के हेमेरा एवं राजेरा, कोलायत ब्लॉक में टोकला एवं नोकड़ा, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में तोलियासर एवं जैतसर, लूणकरणसर के गारबदेसर तथा कागासर, पूगल ब्लॉक के 2 एडीएम एवं 2पीबी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।