विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 67वीं राष्ट्रीय स्कूल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की दोनो टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को सभी लीग मैच जीतकर अंतिम आठ में स्थान बना लिया हैं।
उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोड़ा ने बताया कि शाकिर अली कोच और मैनेजर राममूर्ति के निर्देशन में लड़कोउ की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। जिसमें पिचर नीलेश मीणा ने का सर्वो उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा । जबकि लड़कियों के कोच रमेश वर्मा और मैनेजर गजराज कंवर के निर्देशन में लगातार जीत का क्रम बनाकर रखा।
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि शनिवार को अंतिम लीग मैच चंडीगढ़ और दिल्ली के मध्य होगा, जिसमें विजेता अंदर आठ में स्थान बनाएगी।
राजस्थान के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलांगना, पंजाब,देहली, छत्तीसगढ़ और हरियाणा की टीम लड़कियो के वर्ग में अंतिम आठ में पहुंच चुकी है। जबकि लड़को में पंजाब, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलांगना, सीबीएसई, पंजाब, महाराष्ट्र अंतिम आठ में पहुंच चुकी है।
सयुंक निदेशक राजकुमार शर्मा ने सभी टीमों का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों हौसला अफजाई किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनिल बोड़ा, सुबोध मिश्रा, रवि आचार्य, धूमल भाटी, रोहिताश पचार, रामपाल साहु आदि मौजूद रहे।