आमजन से किया संवाद, विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का लाभ उठाने की अपील की
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ जिले में सड़क, पानी, बिजली जैसी सुविधाओं का विस्तार करवाते हुए बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के कई ग्रामीण अंचल समुचित विकास से वंचित है। इन क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान देने के लिए फीडबैक लिया जा रहा है।
शुक्रवार को हंसेरा, दुलमेरा स्टेशन,जाखड़वाला ,उदेशिया ऊंचाईडा, सुरनाणा, भाडेरा, महाजन, मनोहरीया गुंसाइणा, बालादेसर, रतनीसर तथा लालेरा में आमजन से संवाद करते हुए श्री गोदारा ने यह बात कही ।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी क्षेत्र के विकास में संसाधनों की किसी भी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी।
श्री गोदारा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा विकास का एक रोड मैप है जिसके तहत केंद्र सरकार की योजनाओं से अंतिम पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इन शिविरों में पहुंचने और पंजीकरण करवाते हुए इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि यदि ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी का अभाव है तो वे शिविर में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारी से जानकारी लें और योजना का लाभ उठाएं। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से श्री गोदारा को रूबरू करवाया। इन पर गोदारा ने होने लायक समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करवाने की बात कही।